topindian.org  |  News - April 2023


स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंटस द्वारा आयोजित महाराष्ट्र अचीवर अवार्ड का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

मुंबई - स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंट के द्वारा मुंबई मे महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन डॉ. एडी मानेक साहेब रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुईं। समाजसेवी, फिल्म निर्माता, श्री तरुण राठी जी एवं एडवोकेट श्री नागेश मिश्रा, जर्नलिस्ट जावेद ज़ैदी, संस्थापक/कन्यादान श्री धर्मेंद्र शर्मा, आयोजक विष्णु मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवॉर्ड शो को कराने का मुख्य उद्देश्य 250 बेटियों का कन्यादान करने का यह संकल्प रायपुर धर्मलक्ष्मी जनसेवा ट्रस्ट द्वारा लिया गया है, जो 9 दिसम्बर 2023 को मुंबई में भव्य अयोजन किया जाएगा। यह संस्था पिछले छः वर्षो से अपना कार्य निरंतर करती चली आ रही है। स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंट इस गौरवपूर्ण संकल्प के साथ पुण्य कार्य करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस शो के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को कन्यादान परिवार से जोड़ना मात्र है।

महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवार्ड से सम्मानित हुए, प्रोड्यूसर/समाजसेवी श्री तरुण राठी, ऐडवोकेट श्री नागेश मिश्रा, श्री रमेश कुमार डुमसिया, वरिष्ठ समाजसेवी/ CA श्री रमेश नागर, ज्योतिषाचार्य, श्री वैभव जोशी (गुरु जी), आनंद कुमार कुश (बिजनेसमैन सोशल ऐक्टिविस्ट), अभय ग्रुप ऑफ कंपनीज डॉयरेक्टर श्री गुलाब शुक्ला जी, गोगेश लक्ष्मण गड़की, योगी नेटवर्क पुणे, श्री असमय पटेल, आर्टिस्ट, श्री सत्यम रामराज शुक्ला ( बिजनेसमैन अभय ग्रुप), मास्क टीवी प्रोमोटर देवर्षि संजय भट्ट जी, डिजिटल टेलीकास्ट पार्टनर POD ORIGINAL, अभिनेता श्री देव सिंह राजपूत, समाजसेवी एक्टर, डॉ.उदय मोदी जी, मॉडल कार्तिक राठी, बिगबॉस रियल्टी शो से प्रख्यात प्रसिद्धि, सेलीब्रिटी पंडित जनार्दन जी, CISB PVT. LTD. डायरेक्टर श्री कृष्णा पिम्पले जी, जर्नलिस्ट जावेद ज़ैदी जी, क्रिएटिव प्रोड्यूसर श्री रम्मी जी, राइटर/डायरेक्टर, श्रीअविनाश त्रिपाठी जी, प्रोड्यूसर श्री एके मिश्रा जी, फिल्म निर्माता निर्देशक श्री दीपक मुकुट जी को, बेस्ट प्रोड्यूसर से सम्मानित किया गया।

इनका हुआ अवार्ड से सम्मान श्री गणेश सिंह ट्रस्टी रायपुर धर्मलक्ष्मी जन सेवा ट्रस्ट, श्री सुरेंद्र सिंह भाटी जी, श्री महाराणा प्रताप (एकता मंच प्रेसिडेंट) श्रीमती कंचन शूर, श्री प्रदीप शर्मा, श्री नवल किशोर सेकसरिया, कैमरामैन नदीम खान, किंग प्रॉडक्शन के डॉयरेक्टर श्री राजाभैया पुष्पराज सिंह, डॉयरेक्टर श्री असलम राजा, फाइनेंसर / प्रोड्यूसर श्री सोनू मिश्रा, प्रेसिडेंट प्रोडक्शन हाउस के प्रोड्यूसर श्री संजय श्रवण जी, सिंगर निखिल रितेश, सिंगर जतिन श्रॉफ, मिस एमपी, रुचि तिवारी, अभिनेता /गौरव प्रतीक, गोल्ड मेडलिस्ट ज्योतिष डॉ आदित्य शुक्ला, मिस्टर डॉ शुरूतिकीर्ति शुक्ला, झारखंड सेल अध्यक्ष भाजपा मुंबई श्री ठाकुर मनोज सिंह, महिला कामगार यूनियन वाइस प्रेसिडेंट श्रीमती सुषमा राजेश देवकर, श्री सेजल शर्मा, अभिनेता संभू राणा जी, कैमरामैन श्री वरुण कुमार झा, क्रिएटिव प्रोड्यूसर श्री अजित कुमार, पत्रकार उमेश कुशवाहा, प्रसिद्ध गायिका अनामिका त्रिपाठी (मध्य प्रदेश) सेलीब्रिटी वीआईपी गेस्ट मिस इंडिया रूपल मोहाता, कन्यादान परिवार समस्त टीम का किया गया सम्मान।

PRAFULLA DAHANUKAR ART FOUNDATION (PDAF) KALANAND EXHIBITION OF EMERGING INDIAN ARTISTS AT CSMVS

Mumbai, India – Prafulla Dahanukar Art Foundation (PDAF) announces Kalanand's annual exhibition of the grantees at the Karl and Meherbai Khandalavala gallery at CSMVS until Friday, 7th April 2023. The Kalanand program supports and nurtures emerging Indian artists. Founded by Dilip Dahanukar and Ravindra Salve in Prafulla Dahanukar's honour, the foundation has been active in adding to India's modern art scene for the past nine years, supporting over 5,000 artists.

The initiative aims to provide a platform for artists from all states of India to gain visibility, connect to a more extensive network, and get patronage through grants and sales of their work. It is also a tribute to Prafulla Dahanukar's legacy of supporting emerging artists.

In addition to grants awarded to individual artists, the foundation runs three other programs to encourage creativity in children, Balanand; serve elders in old age homes through Sadanand; and provide the joy of creativity to people with disabilities, Samanand. "It is through these programs that the art foundation helps to nurture the creative, cultural and caring spirit of the people of India," says Gauri Dahanukar Mehta, along with Gopika and Rukmini Dahanukar, Trustees of PDAF.

The foundation is supported by Bajaj Electricals Foundation, Hindustan Platinum and Panchashil builders, who patronize the Kalanand grants and other programs. PDAF encourages artists to apply for grants and welcomes them to join the network and become part of the initiative. For more information, visit www.prafullaartfoundation.org