topindian.org  |  News - March 2023


24 मार्च को मास्क ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘लीच’, एलेक्सिथिमिया की मनोवैज्ञानिक समस्या से संबंधित एक दुर्लभ कहानी है फिल्म ''लीच''

मुम्बई (22 मार्च 2023) । ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने रोमांचक और मनोरंजक कंटेंट को लेकर फेमस मास्क ओटीटी पर बहुचर्चित फिल्म रिलीज रिलीज को तैयार है। यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। लीच एक बेहद खूबसूरत कहानी वाली फिल्म है। फिल्म ‘लीच’ एक ऐसे लेखक की कहानी है, जो अपने और दूसरों के व्यवहार और प्रतिक्रियाओं को देखकर अपनी कहानियों के लिए प्रेरणा देता है। काफी समय तक इस आदत का पालन करने से यह धीरे-धीरे उसे सिजोफ्रेनिया की ओर ले जाता है। साइकेडेलिक नशीली दवाओं के दुरुपयोग का उनका इतिहास उनके स्किज़ोफ्रेनिक के साथ है। व्यवहार आगे चलकर उसे एलिक्सथेमिया (भावना खोने का डर) की ओर ले जाता है। अपने जीवन में भावनाओं को वापस महसूस करना शुरू करने के प्रयास में वह अपने आसपास के लोगों के साथ सृजन के प्रयोग के रूप में हर तरह की बेतुकी चीजों में लिप्त हो जाता है लेकिन वह भी उसे ठीक होने में मदद नहीं करता है। इस अराजकता के बीच कुछ घटनाएँ घटती हैं: उसकी नौकरानी की मृत्यु और उसके बेटे की हानि जो उसे परेशान करती है जिससे उसकी पत्नी सादिया पर सारा दोष आ जाता है।

वहां वह अपनी मनोचिकित्सक डॉ. अमिता से मिलती है जो एक निजी अन्वेषक वेलिंगटन से जुड़ती है और घटनाओं से सुराग खोजने में उसकी मदद करती है। वेलिंगटन, एक निजी जासूस इस मामले को पकड़ लेता है और इसे बड़े प्रयासों से हल करने की कोशिश करता है लेकिन सफलता के करीब नहीं पहुंच पाता। फिल्म में मानव मनोविज्ञान के एक मार्ग को दर्शाया गया है और मानसिक स्वास्थ्य को नजरअंदाज किए जाने के कारण इससे कैसे निपटा जाना चाहिए, जिसे पहली बार में ही नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। यह उसी तरह है जैसे हम अपने शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हैं, हमें अपनी मानसिक समस्याओं से निपटने की आवश्यकता है, अन्यथा यह आपदा में बदल सकती है।

टैग प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत Collosal Films और Benazir Productions के सहयोग से बनी फिल्म ‘लीच’ के निर्माता अंजू भट्ट और चिरंजीवी भट्ट, सह निर्मित - योगी आर्यन और रूबी रानी और निर्देशक अनिल रामचंद्र शर्मा और पबित्रा दास हैं। यूनिट निर्देशक विनीत मिश्रा, लेखक अभीक बेनज़ीर, पटकथा और संवाद अभीक बेनज़ीर, विशाल सिंह और अनिल रामचंद्र शर्मा हैं। फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर - स्प्रीहा सिंह, कार्यकारी निर्माता - विनीत मिश्रा, प्रोडक्शन मैनेजर - प्रवीण शर्मा, क्रिएटिव प्रोड्यूसर - गौतम पासवान छायाकार - अशोक पांडा हैं। फिल्म में सनम जीया, अभीक बेनज़ीर, विशाल सिंह, वेद प्रकाश, संजू धीरहे, ऋतिक लांबा, अलका अमीन, अतुल श्रीवास्तव, मीर सरवर, कुलजीत चावला, श्रृष्टि गौतम, मुकुल मिश्रा, पुष्पराज, कृशा सिंह, अमित श्रीवास्तव, राधिका, सुनिधि, नंदिनी आदि प्रमुख भूमिका में हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।




रुचि गुर्जर : साड़ी में मंत्रमुग्ध कर देने वाले फोटोशूट ने सभी को हैरान कर दिया है

मुम्बई (20 मार्च 2023) । रूचि गुर्जर एक ऐसा नाम है जो हाल ही में उद्योग में लहरें बना रहा है। वह एक मॉडल और प्रभावशाली व्यक्ति हैं जिन्होंने हाल ही में अपने शानदार फोटोशूट के लिए ध्यान आकर्षित किया है। इस फोटोशूट में रुचि बादलों और समुद्र के बीच साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। फोटोशूट एक धूप वाले दिन किया गया था, और रूचि एक खूबसूरत साड़ी में एक दृष्टि की तरह लग रही थी, जो उसके आसपास की प्राकृतिक सुंदरता को पूरी तरह से पूरक करती थी। उसके बाल और श्रृंगार पूर्णता के लिए किया गया था, और उसने अपनी शानदार विशेषताओं को प्रदर्शित करते हुए, कैमरे के लिए शानदार ढंग से पोज़ दिया।

रूचि का हालिया फोटोशूट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और सभी सही कारणों से। तस्वीरों ने उसे इस तरह से कैद किया है जो बस लुभावनी है। आसपास की प्राकृतिक सुंदरता के साथ मिलकर उसकी सुंदरता ने एक ऐसा मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रभाव पैदा किया है जिसे अनदेखा करना मुश्किल है। रूचि ने फोटोशूट में जो साड़ी पहनी थी, वह खूबसूरत और पारंपरिक थी, जो शूट के समग्र आकर्षण को बढ़ा रही थी। उनके सहज अभिनय कौशल और प्राकृतिक सुंदरता ने फोटोशूट को एक बड़ी सफलता बना दिया, और उन्होंने अपने आश्चर्यजनक रूप से अपने प्रशंसकों को विस्मय में छोड़ दिया।

अंत में, रूचि गुर्जर के हालिया फोटोशूट ने सभी को अचंभित कर दिया है। प्रकृति के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ मिलकर उसकी तेजस्वी सुंदरता ने एक ऐसा मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रभाव पैदा किया है जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल है। रुचि निस्संदेह फैशन उद्योग में एक उभरता हुआ सितारा है, और हम यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते कि भविष्य में उसके पास हमारे लिए क्या है।




बिहार, यूपी और मुंबई के सिनेमाघरों में उमड़ रही है दर्शकों की भीड़, खेसारीलाल यादव और लाल बाबू पंडित की भोजपुरी फिल्म 'फरिश्ता' ने बनाया रिकार्ड

पटना (20 मार्च 2023) । होली पर रिलीज भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव और निर्देशक लाल बाबू पंडित की जोड़ी ने भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से धमाल मचा दिया है। उनकी फिल्म 'फरिश्ता' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड ब्रेक किए हैं और कई नए रिकार्ड बना दिए हैं। फरिश्ता लगातार बिहार, यूपी और मुंबई के सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। फिल्म हाउसफुल चल रही है। इस फिल्म को होली की छुट्टियों का फायदा मिल रहा है। इस फिल्म में खेसारीलाल यादव ने पागल का किरदार निभाया है, जो उनके फैंस और भोजपुरी के दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है।

पहली बार बंगलौर से भोजपुरी हीरोइन मेघा श्री पटना पहुंचने के बाद बिहार के सभी जनता को आभार जताया और कहा की इतना अच्छा प्यार और दुलार देने के लिए फिल्म फरिश्ता को दिल से धन्यवाद । फिल्म के सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा काम किया है फिल्म में खासकर खेसारी लाल यादव ने अपना पूरा समय दिया है फिल्म को सुपरहिट बनाने में। बिहार में आकर लिट्टी चोखा खा कर मुझे बहुत अच्छा लगा।बिहार पटना में जो रिस्पॉन्स देख रही हु मेरे सोच से ऊपर है, मुझे भोजपुरी में अभिनय करने में कोई ज्यादा प्रॉब्लम नहीं हुई पर भोजपुरी सीखने के लिए मै बहुत मेहनत की हु इसके लिए खेसारी जी बधाई के पात्र है उन्होंने मुझे भोजपुरी सिखाया।

पटना वीणा सिनेमा हाल पहचे निर्देशक लाल बाबू पंडित दर्शको के साथ सिनेमा देख कर सभी का दिल से बधाई दी दर्शकों का फिल्म देखने के लिए । इस फिल्म को बनाने में 2 साल लगा मुझे जिस के लिए लेखक अरविन्द तिवारी बधाई के पात्र है। बिहार से फिल्म ''फरिश्ता 2'' का डिमांड ज्यादा आ रहा है इस लिए मै जल्द ही इस के बारे में कुछ प्लान करूँगा और आप लोगो बताऊंगा।

वहीं फिल्म को मिले बम्पर ओपनिंग और लगातार मिल रहे दर्शकों को प्यार की वजह से खेसारीलाल यादव ने आज जम्मू – कश्मीर से फ़ेसबुक पर लाइव आकर दर्शकों का शुक्रिया भी अदा किया। खेसारीलाल यादव ने कहा कि फिल्म 'फरिश्ता' देखने के लिए सबों को आभार और शुभकामनाएं। इस फिल्म को देखने के लिए महिलाओं की बड़ी भीड़ उमड़ रही है। हम सबों का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि दर्शक मेरे भगवान हैं और वे काफी बड़ी संख्या में फिल्म देख रहे हैं। इस फिल्म का आपने इंतजार किया और अब आपका प्यार मिल रहा है। ये मेरे सर आँखों पर है। यह आपका ही फिल्म है, इसे और बड़ा हिट बना दीजिए।

बता दें कि फिल्म फरिश्ता की प्रस्तुति वेब म्यूजिक और निर्माण गंगोत्री स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने किया है। फिल्म के निर्माता एसएस रेड्डी और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं। फिल्म की कहानी अरविंद तिवारी ने लिखी है और संगीत कृष्णा बेदर्दी का है। लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी और अरविंद तिवारी का है। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी आरआर प्रिंस हैं। इफ फिल्म में खेसारी लाल यादव और मेघा श्री के साथ साथ पूजा गांगुली, अमित शुक्ला, श्रद्धा नवल, प्रकाश जैश, सोनू पांडेय, रिंकू भारती और खुशबू यादव मुख्य भूमिका में हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं।




वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित निशुल्क आई चेकअप कैंप में पहुंचे सैकड़ों लोग - संग्राम शिर्के

मुम्बई (19 मार्च 2023): मानव शरीर में आंखें बेहद अनमोल होती हैं जिनसे हम दुनिया के सभी रंग को देख सकते हैं। लेकिन आंखों की सही देखभाल नहीं करने या लापरवाही बरतने से यह खराब भी होती हैं। ऐसे में बेहतर परामर्श के साथ इलाज जरूरी होता है जिस को ध्यान में रखकर वेस्टर्न इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (विफपा) और लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के संयुक्त तत्वावधान में मुंबई के अंधेरी स्थित महेश्वरी भवन में 9वीं फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगो ने निःशुल्क में आई चेकअप करवाया। फ्री आई चेकअप कैंप में बॉलीवुड, मराठी और भोजपुरी फ़िल्मी दुनिया की कई सितारों को कैंप में विफपा द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुकेश ऋषि, राकेश बेदी, राजन मोदी, पाखी हेगडे, बी.एन. तिवारी, राघव ऋषि, आनंद बलराज, गुड्डी, राजेश,चांदनी सिंह, वीआईपी, राजू ताक जैसे दिग्गज सितारे मौजूद रहे। यह फ्री आई चेकअप कैंप पूरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ-साथ देश के सभी नागरिकों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य रूप से डॉ. प्रेम अग्रवाल डॉ. प्रतीक अग्रवाल और डॉ. पूजा अग्रवाल के साथ उनकी टीम लोगों की आंखों का मुफ्त इलाज की और उन्हें सही परामर्श भी दी। निशुल्क आई चेक अप कैंप का मकसद लोगों में आंखों के प्रति जागरूकता लाने के साथ-साथ उनके बेहतर इलाज को सुनिश्चित करना था। फिल्म एक दृश्य माध्यम है जिससे आंखों का महत्व अधिक है। इसलिए फिल्म फार्टिनिटी के लोगों के लिए यह खास आयोजन किया गया था।

इस फ्री मेडिकल आई चेकअप कैंप के बारे में वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम शिर्के और लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी। इस मौके पर वेस्टर्न इंडिया फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन की ओर से प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन पवन खेतान जनरल सेक्रेटरी दिलीप दलवी, प्रोग्राम कन्वीनर धर्मेंद्र मेहरा, कार्यकारणी सदस्य महवीर जैन, अंजना शर्मा, सुभाष दुरगकर, रवि सिन्हा, दिनेश अशीवाल, राजेश मित्तल, रविन्द्र अरोरा, चांदनी गुप्ता, अनुराधा मेहता, हीराचंद डांग, रमा मेहरा, राहुल सुधानंद, अक्षय सिंह, अनिता नाईक, प्रिया राठोड़, अमित चंद्रा आदि के साथ लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के सेक्रेटरी आनंद अग्रवाल और ट्रेजरर विनोद गर्ग, रवि सिन्हा और प्रचारक संजय भूषण पटियाला मौजूद थे।

Read More »