मुंबई। मुंबई मे कुलाबा स्थित द बॉम्बे प्रेसीडेन्सी रेडियो क्लब में जनरेशन आर्ट फाऊंडेशन द्वारा मुंबई आर्ट एक्सपो और खाद्य महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन 11 और 12 फरवरी, 2023 को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. जगन्नाथराव हेगडे (मुंबई के पूर्व शेरीफ), सत्यजीत सिंह शेरगिल (प्रख्यात चित्रकार व फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल के पिताजी), प्रकाश चेतन मीरचंदानी (संयुक्त सचिव, द बॉम्बे प्रेसीडेन्सी रेडियो क्लब), रामजी शर्मा (प्रख्यात चित्रकार), मोहन कुमार, श्रीकृष्णा अग्रवाल (कवि व मंच संचालक), एड. ओमप्रकाश मिश्रा (संपादक, न्यूज फर्स्ट इंड़िया), इरफान नवाब खान (कार्यकारी अध्यक्ष, दिडोशी विधान सभा, आम आदमी पार्टी) आदि के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर कला और उद्योग क्षेत्र से जुडी अनेक जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद थे। इनमें राजकुमार शर्मा (संपादक व प्रकाशक, टॉपइंड़ियन डॉट ओ.आर.जी.), एड़ गिरीश कुमार अग्रवाल, मुकेश मेहरा (प्रख्यात फोटोग्राफर व समाजसेवी), विक्की अग्रवाल आदि प्रमुख थे।
इस आर्ट एण्ड फूड एक्सपो का आयोजन मशहूर चित्रकार घनश्यामजी गुप्ता ने जनरेशन आर्ट फाऊंडेशन द्वारा किया है। उन्होंने बतलाया कि इस आर्ट एक्सपो में 35 से ज्यादा देश विदेश के जानेमाने चित्रकार, शिल्पकार और छाया चित्रकारों द्वारा बनायी गयी 300 से ज्यादा कलाकृतियां शामिल की गई है, जो ऑयल पेंटिंग, एक्रिलिक, चारकोल, मिक्स मीडियम, ब्राँझ, फाइबर, रियलिस्टिक तथा अमूर्त शैली मे बनाई गयी है। जनरेशन आर्ट फाऊंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है, जो दुनियाभर में कला और कलाकारों के प्रचार के लिए समर्पित है।
मुंबई आर्ट एण्ड़ फूड एक्सपो में राम थोरात, श्रीमती विशाखा पंकज भुजबल, शशी शुक्ल, नंदिनी वर्मा, अजय कुमार चौधरी, घनश्याम गुप्ता, सुपर्णा मुखर्जी, प्रीती सेठी, कविता तांबोलकर, राखी मेहता, ममता बोरा, हिमांशु सोनी, कुरेश बसराई, पुष्पांजली पंडा, डॉ. सुलोचना गावडे, अंमरा शेख, शबनम रेशमवाला, सत्यजीत शेरगिल, लीना माथुर, रेणुका वाघ, शिल्पा सुराना, किर्ती हबिबकर, साची भालगत ऐसे अनेक देश विदेश के जाने-माने कलाकारों की चित्र और शिल्पाकृतीयाँ शामिल है।
Read More »मुंबई। रण-समर फाउंडेशन की ओर से दिनांक 05फरवरी 2023 को आयोजित एक कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता व समाजसेविका श्रीमती आभा सिंह ने समाजिक कुरीतियों तथा वर्तमान न्यायिक व्यवस्था के खिलाफ बिगुल फूंकते हुए कहा कि “न्याय सबका जन्मसिद्ध अधिकार है। देश के प्रत्येक नागरिक को समान अवसर तथा न्याय मिलना चाहिए।” इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों के सहायता के लिए स्थापित ए.एस.के. की वेबसाइट (https://askforjustice.in) भी लॉन्च किया गया। जिसका उद्देश्य देश भर में हाथ से मैला ढोने वालों और उनके परिवारों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है।
इस वेबसाइट को लॉच करते हुए रणसमर फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक आई.पी.एस. सुश्री ईशा सिंह ने कहा कि यह वेबसाइट (https://askforjustice.in) रणसमर फाउंडेशन के प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करती है। यह देश भर के उन वकीलों का एक डेटाबेस बनाए रखेगी, जो सफाई कर्मचारियों को निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान करने के इच्छुक हैं, ताकि वे न्याय प्राप्त कर सकें। इसका उद्देश्य विमला गोविंद चोरोतिया बनाम महाराष्ट्र राज्य के मामले की सफलता को दोहराना है। वेबसाइट में कानूनी प्रणाली को संचालन करने के लिए आवश्यक टूलकिट और याचिकाओं के प्रारूप भी शामिल हैं।
इस अवसर पर गोवंडी में एक हाउसिंग सोसाइटी में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान मारे गए तीन मैनुअल मैला ढोने वालों की विधवाओं श्रीमती विमला गोविंद चोरोतिया, नीता संतोष कालशेखर और बानी विश्वजीत देबनाथ भी उपस्थित थीं। सभी ने अपनी-अपनी व्यथा तथा मुआवजा हेतु संघर्ष गाथा उपस्थित लोगों सुनाई। उन्होंने सुप्रसिद्ध अधिवक्ता व समाजसेविका श्रीमती आभा सिंह, आई.पी.एस. सुश्री ईशा सिंह सहित उन सभी को धन्यवाद किया। इनके ही अथक प्रयास से बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को 23 दिसंबर, 2019 को सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान मारे गए इन तीनों मैनुअल मैला ढोने वालों की विधवाओं को मुआवजे के रूप में 10-10 लाख रुपये देने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर प्रख्यात भारतीय फिल्म निर्देशक/स्क्रीन रायटर श्री राकेश ओमप्रकाश मेहरा और राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा एडवोकेट श्रीमती सुसीबेन शाह, पूर्व आईपीएस श्री वाई. पी. सिंह, अधिवक्ता श्री आदित्य प्रताप सिंह, अभिनेता संजीत कुमार उर्फ संग्राम सिंह, अभिनेत्री पायल रोहतगी, निशा जामवाल, पुनम सोनी, पारूल चावला, बिनेफर कोहली, समाजसेवी श्री अनिल मुरारका आदि उपस्थित होकर अपने-अपने विचार रखें। सभी ने इस पुनित कार्य की सराहना किया तथा हरसंभव सहायता का वचन दिया। फिल्म निर्देशक/स्क्रीन रायटर श्री राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने कहा कि वह इन विधवा महिलाओं के संघर्ष और जीवन पर फिल्म बनाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न विधी विद्यालय के छात्रों ने भी समाज के वंचित लोगों को निःशुल्क न्याय दिलाने के इस अभियान में सुप्रसिद्ध अधिवक्ता व समाजसेविका श्रीमती आभा सिंह, रणसमर फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक आई.पी.एस. सुश्री ईशा सिंह को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
Read More »