मुंबई। मुंबई मे कुलाबा स्थित द बॉम्बे प्रेसीडेन्सी रेडियो क्लब में जनरेशन आर्ट फाऊंडेशन द्वारा मुंबई आर्ट एक्सपो और खाद्य महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन 11 और 12 फरवरी, 2023 को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. जगन्नाथराव हेगडे (मुंबई के पूर्व शेरीफ), सत्यजीत सिंह शेरगिल (प्रख्यात चित्रकार व फिल्म अभिनेता जिम्मी शेरगिल के पिताजी), प्रकाश चेतन मीरचंदानी (संयुक्त सचिव, द बॉम्बे प्रेसीडेन्सी रेडियो क्लब), रामजी शर्मा (प्रख्यात चित्रकार), मोहन कुमार, श्रीकृष्णा अग्रवाल (कवि व मंच संचालक), एड. ओमप्रकाश मिश्रा (संपादक, न्यूज फर्स्ट इंड़िया), इरफान नवाब खान (कार्यकारी अध्यक्ष, दिडोशी विधान सभा, आम आदमी पार्टी) आदि के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर कला और उद्योग क्षेत्र से जुडी अनेक जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद थे। इनमें राजकुमार शर्मा (संपादक व प्रकाशक, टॉपइंड़ियन डॉट ओ.आर.जी.), एड़ गिरीश कुमार अग्रवाल, मुकेश मेहरा (प्रख्यात फोटोग्राफर व समाजसेवी), विक्की अग्रवाल आदि प्रमुख थे।
इस आर्ट एण्ड फूड एक्सपो का आयोजन मशहूर चित्रकार घनश्यामजी गुप्ता ने जनरेशन आर्ट फाऊंडेशन द्वारा किया है। उन्होंने बतलाया कि इस आर्ट एक्सपो में 35 से ज्यादा देश विदेश के जानेमाने चित्रकार, शिल्पकार और छाया चित्रकारों द्वारा बनायी गयी 300 से ज्यादा कलाकृतियां शामिल की गई है, जो ऑयल पेंटिंग, एक्रिलिक, चारकोल, मिक्स मीडियम, ब्राँझ, फाइबर, रियलिस्टिक तथा अमूर्त शैली मे बनाई गयी है। जनरेशन आर्ट फाऊंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है, जो दुनियाभर में कला और कलाकारों के प्रचार के लिए समर्पित है।
मुंबई आर्ट एण्ड़ फूड एक्सपो में राम थोरात, श्रीमती विशाखा पंकज भुजबल, शशी शुक्ल, नंदिनी वर्मा, अजय कुमार चौधरी, घनश्याम गुप्ता, सुपर्णा मुखर्जी, प्रीती सेठी, कविता तांबोलकर, राखी मेहता, ममता बोरा, हिमांशु सोनी, कुरेश बसराई, पुष्पांजली पंडा, डॉ. सुलोचना गावडे, अंमरा शेख, शबनम रेशमवाला, सत्यजीत शेरगिल, लीना माथुर, रेणुका वाघ, शिल्पा सुराना, किर्ती हबिबकर, साची भालगत ऐसे अनेक देश विदेश के जाने-माने कलाकारों की चित्र और शिल्पाकृतीयाँ शामिल है।