मुंबई, भारत (02 जुलाई 2023) : महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल के बीच रविवार को अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पिछले कुछ दिनों से बीजेपी में शामिल होने की चर्चा को लेकर संशय में चल रहे अजित पवार आखिरकार रविवार को शिंदे-फडणवीस सरकार के पास चले गए। बताया जा रहा है कि उनके साथ एनसीपी के 40 विधायक हैं। शिंदे-फडणवीस सरकार से हाथ मिलाने के बाद अजित पवार ने तुरंत उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ आए 8 एनसीपी विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। अजित पवार के अलावा उनके साथ एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, धर्मराव बाबा अत्राम, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल भाईदास पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। शरद पवार ने अजित पवार के साथ मंत्री पद की शपथ लेने वाले एनसीपी के 8 विधायकों समेत प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे पर भी कार्रवाई करने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी के ढांचे में जो लोग हैं, उनके बारे में फैसला लेना होगा। उधर, शरद पवार ने भी कहा कि अजित पवार के साथ गए कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं। शपथ ग्रहण समारोह में गए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कुछ विधायकों ने मुझे बुताया। हमें यहां (राजभवन में) बुलाया गया, हमारे साइन लिए गए लेकिन हमारी भूमिका अलग है। उन्होंने कहा कि हम दो-तीन दिन में आपसे आकर मिलेंगे। इसके अलावा मेरी किसी और से बात नहीं हुई है।
मुंबई, भारत (02 जुलाई 2023) : विगत 23 जून को महेश भट्ट व आनंद पंडित प्रेजेंट्स फ़िल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट रिलीज़ हुई । इस फ़िल्म को एम रमेश की लक्ष्मी गणपति फिल्म्स स्टूडियो ने वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया है । फ़िल्म अभी भी दूसरे हफ़्ते में बेहतर प्रदर्शन कर रही है । इसके साथ ही जून महीने में बॉलीवुड ने पहली सुपरहिट फिल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट के रूप में दिया है । कम लागत में बनी इस कन्टेन्ट प्रधान हॉरर फिल्म ने पहले हफ़्ते में ही तगड़ी कमाई करते हुए लगभग 12 करोड़ से ऊपर का नेट व्यवसाय किया है और अभी भी दूसरे हफ़्ते में पैन इंडिया में लगभग 490 थियेटरों में सक्सेसफुली चल रही है । उम्मीद है कि जल्द ही यह फ़िल्म 20 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर देगी। मुम्बई के एक पांच सितारा होटल में इस फ़िल्म के सक्सेसफुल होने पर एक शानदार पार्टी दी गई । इस पार्टी में फ़िल्म से जुड़े कलाकार व तकनीशियन के साथ साथ फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियों ने भी शिरकत किया । इस मौके पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) भोजपुरी दबंग्स क्रिकेट टीम के मालिक आनंद बिहारी यादव मौजुद थे ।
फ़िल्म 1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट को विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट ने निर्देशित किया है, जिसमें बालिका वधु से घर घर पहचान बना चुकी अविका गौर, दानिश पंडोर व राहुल देव की मुख्य भूमिका है । इस फ़िल्म के निर्माता हैं डॉ खवारे, राकेश जुनेजा और श्वेताम्बरी भट्ट । इस फ़िल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर दिलीप सोनी जायसवाल व संजय सिंह हैं । इन दोनों की ही कड़ी मेहनत व जुनून के फलस्वरूप सही समय पर फिल्म रीलिज हो पाई और आज इतने बड़े पैमाने पर सफलता के झंडे गाड़े हैं ।
आनन्द पंडित मोशन पिक्चर के क्रिएटिव हेड राहुल वी दुबे हैं ,जिन्होंने पूरी मार्केटिंग और रिलीज़ को प्लान किया । लक्ष्मी गणपति फिल्म्स स्टूडियो के मालिक एम रमेश को इस फ़िल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर संजय सिंह ने मैजिशियन का नाम दिया । मुम्बई में आयोजित इस फ़िल्म के सक्सेस पार्टी में महेश भट्ट , विक्रम भट्ट, आनन्द पंडित, अविका गौर, राहुल देव, अवतार गिल, प्रणव वत्स, एलजीएफ स्टूडियोज़ की टीम, एपीएमपी की टीम, पैन इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर सहित अन्य सेलिब्रिटी भी शामिल हुए। आख़िर में दिलीप सोनी जायसवाल व संजय सिंह ने सभी लोगों को पार्टी में शिरकत करने के लिए धन्यवाद किया। इस फ़िल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है ।
मुंबई, भारत (02 जुलाई 2023) : भोजपुरी फिल्मों का हॉरर जॉनर बहुत ही पुराना है। भोजपुरी में हॉरर फिल्में बहुत पहले से बनते आईं हैं । बैरी कँगना जैसी कालजयी हॉरर फ़िल्म भी भोजपुरी में ही बनी थी जिसे आज तक पसन्द किया जाता है । ऐसी ही एक घटना के ऊपर निर्मल मालती एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस प्रोडक्शन की पहली फ़िल्म बनी है पूरनमासी । पूरनमासी फ़िल्म बनकर तैयार हो गई है और आज पटना में विधिवत प्रेस बुलाकर इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया गया। फ़िल्म के निर्माता सह मुख्य अभिनेता राजीव पाण्डेय हैं व इस फ़िल्म का लेखन व निर्देशन किया है संजीव पांडेय ने । पटना में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजीव पांडेय, संजीव पांडेय, संजय सिंह मौजूद रहे ।
फ़िल्म पूरनमासी के मुख्य कलाकार हैं नवोदित राजीव पांडेय, निधि झा, अवधेश मिश्रा, अमृता पांडेय, सुबोध सेठ, संजीव पांडेय, सीपी भट्ट,अनिता रावत, डॉ राजेन्द्र यादव व अभिषेक सिंह गोलू । इस फ़िल्म के को प्रोड्यूसर हैं मधु पांडेय व एसोसिएट डायरेक्टर हैं अवधेश कुमार । चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर हैं कौशल कुमार। फ़िल्म के छायाकार हैं दिनेश सिंह बिष्ट, इपी हैं मयंक पांडेय । फ़िल्म के गीत लिखे हैं मनोज मतलबी ने जिन्हें संगीतबद्ध किया है गोविंद ओझा ने। फाइट मास्टर हैं प्रिंस मिश्रा, डांस मास्टर हैं सुदामा मिंज । फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।
मुंबई, भारत (01 जुलाई 2023) : आजकल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर्स और उसके दुष्परिणामों को इंगित करती हुई एक बेहतरीन इरोटिक क्राइम थ्रिलर फिल्म है परस्त्री। शायद यही कारण है कि फ़िल्म को हर ओर शानदार ओपनिंग मिली है, और आगे वीकेंड पर भी फ़िल्म से और बेहतर की उम्मीद की जा रही है। भारत मे पराई स्त्री से विवाहेत्तर सम्बन्ध रखना एक संगीन अपराध है, लेकिन ऐसी ही एक कहानी के इर्द गिर्द फ़िल्म परस्त्री के कथानक को बुना गया है। इस कथा में सस्पेंस, थ्रिल, मर्डर और सेक्स को बेहतरीन रूप में परोसा गया है। फ़िल्म इंडो नेपाल में संयुक्त रूप से बनी हुई है। आज रिलीज़ के साथ साथ फ़िल्म को काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पूरी फिल्म की शूटिंग नेपाल की वादियों में हुई है।
डीएस डिजिटल और नेन्दी क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्म परस्त्री की निर्माता हैं शर्मीला पांडे। फिल्म के सह-निर्माता पुष्पराज टी. न्यौपाने हैं। फिल्म के लेखक हैं दीपेंद्र के. खनाल, वहीं इस फिल्म परस्त्री का निर्देशन सूरज पाण्डे ने किया है। फ़िल्म हिंदी और नेपाली दोनों ही भाषाओं में बनी है। फ़िल्म को लेकर युवाओं के बीच ख़ासा क्रेज़ देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में मुख्य रूप से अभिनेत्री शिल्पा मास्के के साथ कोशिश छेत्री और गौरव बिष्ट महत्वपूर्ण किरदार निभाते दिखाई देंगे। फ़िल्म में आपको एक्सपोजर भी दिखाई पड़ेगा।
फिल्म परस्त्री को संगीतबद्ध किया है केके ब्रदर्स ने,जिन्हें सुरों से सजाया है कुणाल गांजावाला, अमित मिश्रा और सोनल प्रधान ने। फिल्म के संगीत को B4U म्यूजिक द्वारा हर प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया है। कुल मिलाकर इस फ़िल्म के गीत संगीत के साथ कथानक का ऐसा बढ़ियां ताल मेल है कि आज के जेनरेशन के हिंसाब से यह एक बेहतरीन फ़िल्म साबित हो सकती है।
मुंबई, भारत (01 जुलाई 2023) : मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित मुक्ति हॉल में दक्षिण मुंबई प्रेस मीडिया अवार्ड 2023 का एक भव्य समारोह रखा गया था। इस अवार्ड समारोह का आयोजन दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फिल्म्स ऑर्गनाइजेशन द्वारा किया गया था। इसके संस्थापक और अध्यक्ष एक्टर कल्याणजी जाना हैं। इस दौरान दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चेरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय एल. दुबे को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए पुरुस्कार समारोह के आयोजक कल्याणजी जाना का दिलशाद एस. खान और अजय एल. दुबे ने आभार व्यक्त किया और कहा कि इस अवार्ड को पाना खुशी की बात है। इससे हम सबको अपने कार्यक्षेत्र में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इस अवार्ड समारोह में हेल्प केयर फाउंडेशन की शबनम शेख, अभिनेता अली खान, सिंगर कुमार शानू, अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा, बीएन तिवारी, कमेडियन सुनिल पाल, रमाकांत मुंडे (बॉलीवूड फोटोग्राफर), रमेश नोहाटे (बॉलीवूड स्टार मेकअप मन) सहित कई हस्तियों को सम्मानित किया गया।