मुम्बई । विश्व में सबसे ऊंची मूर्ति सरदार पटेल की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की संकल्पना संजोने वाले शिल्पकार श्री राम सुतार का मुम्बई की 50 से भी ज्यादा सामाजिक संस्थाओं की ओर से अभिनंदन किया किया। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री श्री सुधीर मुनगंटीवार और बीजेपी नेता श्री मंगल प्रभात लोढा ने श्री सुतार को सरस्वती माता की प्रतिमा भेंट कर शॉल व पुष्प गुच्छों से अभिनंदन किया। मकर संक्रांति की शाम लोढ़ा वर्ल्ड टॉवर में आयोजित इस सम्मान समारोह में मुम्बई के कई जाने माने लोग उपस्थित थे। परमवीर की लेखिका श्रीमती मंजू लोढा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
वित्त मंत्री श्री मुनगंटीवार ने इस अवसर पर कहा कि विश्वप्रसिद्ध शिल्पकार व पद्मभूषण श्री सुतार का सम्मान करना हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि श्री सुतार जी ने विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा बनाकर भारतमाता का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने श्री राम सुतार को भारत का कोहीनूर बताया और कहा कि मेरे लिये यह गर्व की बात है कि श्री राम सुतार जी का अभिनंदन करने का मुझे अवसर मिला। श्री राम सुतार हमारे गर्व और गौरव के प्रतीक है। वे हमारे भारत भूषण हैं। वित्त मंत्री श्री मुनगंटीवार ने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण करनेवाले श्री सुतार का अभिनंदन विश्व की सबसे ऊँची आवासीय बिल्डिंग वर्ल्ड वन में होने को भी एक अद्भुत संयोग बताया।
अपने अभिनंदन से अभिभूत पद्मभूषण शिल्पकार श्री राम सुतार ने न केवल सरदार पटेल की विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति बल्कि अपनी सारी कला एवं रचनात्मकता का श्रेय भारत की सांस्कृतिक परंपरा को दिया। अत्यंत गरिमामयी अभिनंदन समारोह में करीब 50 से भी, अधिक देश की अतिप्रतिष्ठित और सक्रिय सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले की धर्मपत्नी श्रीमती सीमाताई अठावले भी विशेष तौर से उपस्थित थी। विधायक श्री मंगल प्रभात लोढा ने इस अवसर पर कहा कि श्री राम वी सुतार ने समस्त विश्व की सबसे विशाल मूर्ति स्टेचू ऑफ यूनिटी को इतने सरल और सामान्य व्यक्तित्व के धनी श्री राम सुतार का हम सबके हाथों सत्कार होना विशेष महत्वपूर्ण है। इस समारोह में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री केवल हांडा, अतुल्य ग्रुप के संस्थापक व सीईओ श्री महादेव जाधव, कार्यक्रम संयोजक श्री राजकुमार शर्मा एवं श्री राजेन्द्र जाधव भी मंच पर थे।
लोढा फाउंडेशन की अगुवाई में डॉ. द्वारकानाथ कॉटणीस रिसर्च ब्यूरो और ऑनलाइन मीडिया “लाडलेइन्फो डॉट कॉम” द्वारा संयुक्त रूप से यह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक श्री राजकुमार शर्मा ने बतलाया कि इस समारोह में कला, संस्कृति, समाजसेवा और विभिन्न क्षेत्रों के कई जाने माने लोग उपस्थित थे। डॉ. उत्तम वी. जैन, श्री कानबिहारी अग्रवाल, श्री गोविंद सराफ, श्री बिजय कुमार लोहिया, श्रीमती सुमन आर. अग्रवाल, श्री मनीष जैन, श्री अशोक चालके, श्री शांतिलाल फुरिया आदि सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवियों ने उपस्थित होकर अतिथि विशेष का स्वागत व श्री राम सुतार जी सम्मान किया। सुप्रसिद्ध कलाकारों में श्री चरण शर्मा, श्री जे. एस मुन्नोल्ली, श्री मधुसूदन कुमार, श्री जयंत मैराल का भी स्वागत पुष्पगुच्छ व शॉल के साथ माँ सरस्वती की मुर्ती देकर किया गया। सुप्रसिद्ध अधिवक्ता श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री आदित्य प्रताप सिंह आदि के साथ मीड़िया क्षेत्र के अनेक प्रतिनिधीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी तथा सभी ने श्री राम सुतार जी का सत्कार किया। मुम्बई के प्रमुख महिला संस्थान ज्ञान गंगोत्री काव्य मंच की अध्यक्षा श्रीमती बीना लढ्ढा के नेतृत्व में वरिष्ठ महिलाओं ने श्री राम सुतार जी को स्मृति-चिह्न देकर सम्मान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुहास आपटे, श्री सुनील देवरे, श्री विक्की अग्रवाल, श्री योगेश लखानी, श्री राजेश शेटय्ये, श्री एम. बी. पराग, श्री जगदीश पुरोहित आदि ने कंधे से कंधे मिलाकर साथ दिया।