Shri Uttam V Jain - Patron, Hindustan Chamber of Commerce


व्यवसाय, समाजसेवा, शैक्षणिक सेवा तथा धार्मिक और धर्मदा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनेवाले श्री उत्तम वी. जैन वर्तमान में हिन्दुस्तान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक है। इससे पूर्व वह हिन्दुस्तान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तथा पावरलूम डेवलपमेंट एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन कांउसिल (पैडेक्सील) वेस्टर्न जोन के डायरेक्टर तथा फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (FAM)) के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। श्री जैन का जन्म राजस्थान के पाली जिले के बेडा गाँव के मूल निवासी पिताजी श्री वनेचंदजी जैन तथा माता शांताबेनजी जैन के गृहस्थांगन में हुआ। इनकी प्रांरंभिक शिक्षा मुम्बई के मारवाड़ी विद्यालय में हुई, जबकि कॉलेज की शिक्षा बी.एससी. (ऑनर्स) उन्होंने मुम्बई के के.सी. कॉलेज से ग्रहण की। इसके बाद गॉवमेंट लॉ कॉलेज में दो वर्ष तक शिक्षा ग्रहण किया।

परोपकार तथा समाजसेवा को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना चुके श्री जैन ने 1970 में कपड़े की पेढ़ी से अपने व्यवसाय की शुरूआत की। तत्पश्चात 1975 में ‘मफतलाल’ के कपड़ो का डिस्ट्रीब्यूटर बने और मेहनत, लगन व सूझबूझ से शीघ्र की ये इस कम्पनी के टॉप पांच डिस्टीब्यूटर में आ गये। 1985 में ‘एस. चेतनकुमार’ के नाम से अपनी नई फर्म शुरू की। इसके माध्यम से असीमा, भारत विजय के साथ पावरलूम का सी.टी. प्रिंट करवाने का कार्य प्रारंभ किया। वर्तमान में इस कम्पनी में साईजिंग का काम चल रहा है, साथ ही इसमें इमिटेशन ज्वेलरी के रूप में विभिन्न आभूषणों और मंगलसूत्र का निर्माण किया जाता है, जिसे इनके बच्चे संभाल रहें है।

श्री जैन व्यवसाय के साथ-साथ समाज सेवा, शैक्षणिक सेवा तथा धार्मिक और धर्मदा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते है। राजस्थान के सबसे बड़ा गोशालों में एक ‘श्रीमती हंजाबाई गोशाला’ (बेड़ा राजस्थान) भी है, जिसके यह महासचिव है। इस गोशाला के तत्वाधान में 250 से भी अधिक एनिमल चिकित्सा कैंपों का आयोजन किया है, जिसमें 15 लाख से भी अधिक बीमार जनवरों का सफल इलाज किया जा चुका है। राजस्थान, गुजरात, सहित देश के विभिन्न भागों में स्थित गाँवों में जाकर इस तरह के शिवीरों का आयोजन किया जाता है। इन कैंपों के आयोजन का मुख्य उदेश्य बीमार जानवरों के इलाज के साथ बूचड़खाने जाने से बचाना है। इस कार्य के अलावा आम आदमी के जीवन बचाने हेतु मुम्बई की प्रमुख संस्था ‘परमार्थ’ तथा ‘हिन्दुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स’ एवं परमार्थ सेवा समिति के सहयोग से पिछले दस वर्षों में हजारों बोतल रक्त विभिन्न ब्लड बैकों में 16,000 से अधिक जमा करवा चुके है। स्वयं भी 36 बार ब्लड़ व तीन बार प्लेटलेट का डोनेशन कर चुके है।

श्री उत्तम वी. जैन वर्तमान में हिन्दुस्तान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक है। इससे पूर्व वह हिन्दुस्तान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष तथा पावरलूम डेवलपमेंट एंड एक्सपोर्ट प्रमोशन कांउसिल (पैडेक्सील) वेस्टर्न जोन के डायरेक्टर तथा फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (FAM)) के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं। इसके साथ ही वह इंडो अमेरिकन सोसायटी (मुम्बई) के पूर्व उपाध्यक्ष तथा महावीर इंग्लिश विद्यालय (बेड़ा, राजस्थान) के अध्यक्ष, सेंट्रल एक्साइज कमिश्नरेट – पांच (मुम्बई) की रीजनल एडवाइजरी एण्ड पब्लिक ग्रिवेंसेस रिड्रेसल कमेटी के सदस्य, डिवीजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी (सेंट्रल रेलवे, मुम्बई) तथा ट्रेफिक एडवाइजरी सबडिविजनल उप कमेटी के सदस्य, आदर्श जैन हेल्थ सेंटर (वर्ली, मुम्बई) के उपाध्यक्ष, मरुधर बालिका विद्यालय (राणी, राजस्थान) के संयुक्त सचिव, महावीर मेडिकल एण्ड रिसर्च सेंटर एण्ड हॉस्पिटल (सुमेरपुर, जिला – पाली, राजस्थान) के ट्रस्टी, महावीर इंग्लिश विद्यालय (बेड़ा, राजस्थान) के अध्यक्ष, श्रीमती हंजाबाई गोशाला केंद्र (बेड़ा, राजस्थान) के महासचिव, गरवारे क्लब हाउस (मुम्बई) के सब-कमिटी, एनिमल वेलफेयर, वर्ली पुलिस स्टेशन को-ऑर्डिनेशन कमेटी (मुम्बई) के सदस्य बातौर संबद्ध है।

इसके अलावा श्री जैन, हिन्दुस्तान चैम्बर ऑफ कॉमर्स मुम्बई एवं हिन्दुस्तान चेम्बर चिकित्सालय (मुम्बई) के पूर्व अध्यक्ष, जायंट्स इंटरनेशनल (नरीमन प्वाइंट, मुम्बई) के पूर्व उपाध्यक्ष, लायंस कलब ऑफ खेतवाड़ी मुम्बई डिस्ट्रिक्ट – 323-ए-1 के डिस्ट्रक्ट पूर्व अध्यक्ष, लायंस इंटनेशनल के 323-ए-1 के जोन तथा रीजन चेयरमैन, हिन्दुस्तान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के राष्ट्रीय सहायता कोष के ट्रस्टी तथा आरबिटेशन व एम्पायर पैनल के चेअरमैन, डिवीजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी (वेस्टर्न रेलवे, मुम्बई) तथा ट्रेफिक एडवाइजरी सबडिविजनल उप कमेटी के पूर्व सदस्य, साउथ बॉम्बे जेसीज का 1983 से पूर्व उपाध्यक्ष, मारवाड़ी कमर्शियल हाईस्कूल एण्ड जूनियर कॉलेज (मुम्बई) के पूर्व सचिव, 5 वर्षों के लगातार दो कार्यकाल के लिए विशेष कार्यकारी दंड़ाधिकारी (एस.ई.एम) के रूप में नियुक्त किया गया।

श्री जैन को इनके जनसेवी कार्यों के लिए कई प्रशस्ति पत्र तथा एवार्ड प्राप्त हो चुकें है, जिनमें परमार्थ सेवा समिति, मुम्बई द्वारा 2009-10 में प्रदान किया गया बेस्ट कार्यकर्ता एवार्ड, लायंस द्वारा जानवरों के कल्याणार्थ किये गये कार्यों के लिए तीन बार मल्टीपल एवार्ड तथा बेस्ट प्रेसीडेंट का एवार्ड प्रमुख है। साउथ मुम्बई जुनियर चेंबर द्वारा बेस्ट जी.सी.जे एवार्ड भी उन्हें प्रदान किया गया। मानवसेवा ही सच्ची सेवा है। हर जरूरतमंद, असहाय, गरीब, अशक्त, बीमार की सेवा करना भगवान की सेवा के समान है। ऐसे लोगों की सेवा करना ही अपना सच्चा धर्म मानने वाले श्री उत्तम वी. जैन आज अनेक संस्था तथा असंख्य लोगों के मार्गदर्शक व पथप्रदर्शक बन चुके है। साथ साइंस डिवाइन फाउंडेशन, राजस्थान के लाडले तथा टेक्सटाइल वैल्यूचेन के सलाहकार समिति के सदस्य भी है।

Quick Facts:

Father's Name: Late Shri Vanechand Jain
Mother's Name: Late. Smt. Shantaben V. Jain
Place of Birth: Beda, Dist - Pali, Rajasthan, India
Education: B.Sc (Hon)
Spouse(s): Smt. Manjula Jain

Related Organization, Society & Trust:

Patron: Hindustan Chamber of Commerce
Member: The Central Board of Film Certification
Ex-Director: Powerloom Development & Export Promotion Council, Ministry of Textile, Gov. of India
Ex-Treasure: Federation of Associations of Maharashtra
President: Mahavir English Vidyalaya, Beda, Rajasthan
Ex-President: Hindustan Chamber of Commerce • Hindustan Chamber Chiktshalya • Shri Beda Jain Seva Sangh • Lions Club of Khetwadi Mumbai
Vice President: Adarsh Jain Health Centre, Worli
Ex-Vice President: Indo-American Society Mumbai
Secretary: Smt Hanjabai Goushala Kendra Beda, Raj.
Jt. Secretary: Marudhar Balika Vidyalay Rani, Raj.
Ex-Secretary: Marwdi Commercial High School & Junior College, Mumbai • Hindustan Chamber of Commerce Mumbai
Arbatters & Empire Panel: Hindustan Chamber of Commerce Mumbai
Trustee: • Rastiya Sahayta Kosh (HCC) • Kapada Committee Chikitsalya Trust (HCC) • Mahavir Medical and Research Center and Hospital, Sumerpur, Dist. – Pali, Rajasthan
Member: Central Excise Commissioner - V, Regional Advisory and Public Grievances Redresses Committee, Mumbai • Divisional Railway Users' Consultative Committee, Central Railway, Mumbai • Traffic Advisory Sub Divisional Sub Committee Mumbai • Worli Police Station Coordination Committee, Mumbai