Shri Jagdish P. Purohit - Chairman, India Press


राजपुरोहित ब्राह्मण कुल में जन्म, आदर्श पिता का मार्गदर्शन, कर्तव्य परायण माता तथा भाईयों, सहमित्रों की देखरेख में एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी, आदर्श व्यक्तित्व का निर्माण हुआ, उस व्यक्तित्व का नाम है श्री जगदीश पी. पुरोहित। राजस्थान राज्य के मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र के पाली जिला के सुमेरपुर तहसील स्थित बसंत गाँव में पहली अप्रैल 1964 को उनका जन्म हुआ। पैतृक गाँव राजस्थान में सात भाई-बहन में सबसे छोटे श्री जगदीश पी. पुरोहित का बचपन भरपूर प्यार-दुलार में बीता। तत्पश्चात वह देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में आकर प्रारंभिक से लेकर स्नातक तक शिक्षा हासिल करने के साथ ही होटल मैनेजमैंट की पढ़ाई पूरी कर अपने पिताजी श्री पुरुषोत्तमदासजी पुरोहित के साथ उनके अपने होटल व्यवसाय कार्य में कंधे से कंधे मिलाकर हाथ बटाने लगे।

देश के महान स्वतंत्रा सेनानी नेताजी सुभाषचंद बोस के प्रशंशक व सहयोगी रहे श्री पुरुषोत्तमदासजी पुरोहित बाल्यकाल में ही अपने पिता के आकस्मिक निधन के कारण मुम्बई आ गये और एक सेठ के यहां नौकरी करने लगे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान उन्हें विदेश में जाकर कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने लगभग चार वर्षो तक यूरोप के कई देश जैसे इटली, रोम, पेरिस, जर्मनी आदि में कार्य किया तथा काफी धन अर्जित किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात देश के महान स्वतंत्रा सेनानी नेताजी सुभाषचंद बोस से हुई, जो समय के साथ धीरे-धीरे करीबी घनिष्ठता में बदल गई। यह घनिष्ठता आगे चलकर देश के काम आने लगी। कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ गुप्तरूप से नेताजी सुभाषचंद बोस तक पहुँचाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। आजादी के बाद भी देश के कई प्रमुख राजनीतिज्ञों एवं समाजसेवियों के साथ उनके घनिष्ठ संबध रहे। इस दौरान उन्होंने समाजसेवा तथा जनकल्याण की भावना से मुम्बई के कालबादेवी क्षेत्र में आदर्श होटल की स्थापना की, जो समय के साथ आगे बढ़ते हुए वर्तमान में आदर्श ग्रुप ऑफ होटल्स के नाम से विख्यात है।

अपने पैतृक व्यवसाय से जुड़कर श्री जगदीश पुरोहित ने अपने पिताजी के बहुआयामी एवं विराट व्यक्तित्व तथा उनके कार्यों को करीब से देखा। अपने व्यवसायिक कार्यों के साथ देशसेवा, समाजसेवा, जनसेवा, संचार सेवा के साथ बारीकी से तालमेल बैठाने की अद्भूत कला को सीखा। इस कला ने श्री जगदीश पुरोहित के अन्तर्मन में छुपी बहुमुखी प्रतिभा को जागृत किया, जो समय के साथ अपने बड़े भाईयों के प्रोत्साहन से विकसित होती चली गई। उन्होंने होटल व्यवसाय की बारिकियों के साथ-साथ संचार के क्षेत्र में आ रही नवीन क्रांति की आहट को भी पहचाना। सन् 1984 में 20 वर्ष की आयु में एक छोटे से कम्प्यूटर तथा दो फ्लॉपी के साथ श्री जगदीश पुरोहित का ऐसा जुड़ाव हुआ कि उन्होंने धीरे-धीरे कम्प्यूटर तकनीक व भाषा, ई-मेल, वेब मेल, वेबसाइट, सर्च इंजन आदि में उस वक्त महारत हासिल की, जब समान्यजन ने उसका नाम भी नहीं सुना था। उन्होंने समयानुसार कई इंटरनेट वेब पोर्टल व वेबसाइट, डोमेन नेम अपने नाम किया, जिनमें - IndiaPress.org, NewsPapers.in, News.in, IndianAge.com, MediaWorld.info, FilmsSongs.in, IndianPost.com, JagdishPurohit.com, Mumbai.info, AcornObituaries.com, PressNote.com, FreedomIndia.com, IndiaPress.in, JainJagat.com, Jain.in, AllIndiaNews.com, Rajpurohit.com आदि प्रमुख है। इन वेब पोर्टल व वेबसाइट के माध्यम से उन्होंने अनेक रोचक, ज्ञानवर्धक तथा वास्तविक जानकारियों से संचार जगत को अवगत करवाया। अथक प्रयास व लगन से इक्कठा की गयी सही व प्रमाणिक जानकारियों के माध्यम से उन्होंने भारत के प्रति विश्व के लोगों के मन में बैtठी गलत अवधारणाओं को दूर किया। भारत पहले भी ज्ञान व तकनीक के क्षेत्र विश्व गुरू था, आगे भी रहेगा, इसका अहसास विश्व को करवाने में इन्होने भी अपनी ओर से भरपूर प्रयास किया।

ज्ञान की भूख श्री जगदीश पी. पुरोहित को समय के साथ-साथ परिपक्वता की ओर ले जाने लगी। इन्होंने विविध विषयों पर गहन शोध व लेखन का कार्य प्रारंभ कर दिया। इनके आर्टिकल, लेख, समाचार आदि विभिन्न दैनिक, साप्ताहिक व पाक्षिक समाचार पत्र तथा पत्रिकाओं में प्रमुखता से छपने लगे। मुम्बई के लगभग प्रत्येक हिन्दी अखबार में इनके नियमित रूप से कॉलम छपने लगे। हलकारा, नूतन सवेरा, नवभारत टाइम्स, दो बजे दोपहर, निर्भय पथिक, सबरंग, कुबेर टाइम्स, सांझ लोकवाणी, पूर्वांचल प्रहरी, मैट्रो बिtट, नवभारत, जनसत्ता, मानस टाइम्स आदि अनेक दैनिक समाचार पत्रों के लिए नियमित रूप से आर्टिकल, लेख, समाचार आदि लिखने लगे।

पत्रकारिता के साथ ही इन्होंने कई स्पोर्ट इवेंट्स भी विभिन्न समाचार पत्र व पत्रिकाओं के लिए कवर किये, जिसमें आठवीं पुणे अतंर्राष्ट्रीय मैराथन, 1987 तथा 1996 का क्रिकेट वर्ल्ड कप, कई अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट तथा वन-डे क्रिकेट मैच, नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप आदि प्रमुख हैं। इस दौरान इन्हें कई समाचार पत्रों के वरिष्ठ संपादको के सानिध्य में पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। उनमें सर्वश्री नन्दकिशोर नौटियाल, सतीश मिश्रा, अश्वनी कुमार मिश्रा, शचीन्द्र पति त्रिपाठी, अभिलाष अवस्थी, धीरेंद्र अस्थाना, हरीश पाठक, बैजु जोशी, कौशल शर्मा, हीरेन कुमार बोस, राकेश श्रीमाल, निरंजन परिहार, शांतिलाल रांका, पं. वल्लभेष दिवाकर किरडु, डी. राजपुरोहित, आदि प्रमुख हैं।

पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के कारण उन्हें विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़ने का अवसर भी मिला। महाराष्ट्र सरकार के “फिलांस फ्रीलांस प्रेस एक्क्रेडिशन” (पूर्व) से लेकर “राजस्थान प्रेस क्लब” के संस्थापक सलाहकार, तक के सफर में श्री जगदीश पी. पुरोहित ने विभिन्न संस्थाओं के अलग-अलग पद पर कार्य किया। “ऑल इंडिया हिन्दी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन” तथा “हिन्दी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन” के अध्यक्ष, “ऑल इंडिया मल्टी-लेगुवेंज स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन” के कार्यकारणी सदस्य, मुम्बई युनियन ऑफ जर्नलिस्ट, हिन्दी पत्रकार संघ, मुम्बई प्रेस कल्ब के सदस्य आदि के रूप में जुड़कर पत्रकारो के हित के लिए भरपूर कार्य किया।

पत्रकारिता के साथ-साथ लेखन तथा शोध के क्षेत्र में भी श्री जगदीश पी. पुरोहित ने कई महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने भारतीय सिनेमा जगत की संस्था लता दीनानाथ मंगेशकर ग्रामोफ़ोन रिकॉर्ड संग्रहालय द्वारा प्रकाशित “हिन्दी चित्रपट गीत संगीत कोश: 1981-1990” के लिए लेखन व संपादन जैसे महत्वपूर्ण कार्य किया। इस विशालतम ग्रंथ में सन् 1981 से लेकर 1990 तक के कुल 1706 फिल्म्स की कुल 7692 गाने का क्रमबद्ध संकलन किया गया है। इस संकलन में प्रत्येक गाने का साथ उसके संगीतकार तथा पार्श्वगायक व गायिका का नाम भी संकलित किया गया है। यह एक ऐतिहासिक संकलन है, जिसे भावी पीढ़ी के लिए अमूल्य धरोहर के रूप में याद किया जायेगा। इसके साथ ही इन्होंने भारतीय ज्योतिष शास्त्र में वर्णित श्री कैलाश धन रक्षा यंत्र पर भी गहन अध्ययन व शोध कार्य किया। तत्कालीन उपलब्ध लगभग सभी श्री कैलाश धन रक्षा यंत्र में भारी त्रुटि थी। इस यंत्र की त्रुटियों को दूर करने के लिए उन्होंने देश-विदेश के कई सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य व विद्वानों से परिचर्चा कर उसमें महत्वपूर्ण सुधार किया। यह शोध कार्य सन् 2017 में तब और प्रमाणिक हो गया जब भारत सरकार द्वारा श्री जगदीश पी. पुरोहित को श्री कैलाश धन रक्षा यंत्र का कॉपीराईट अधिकार का प्रमाण-पत्र मिला। यह प्रमाण पत्र भारतीय ज्योतिष यंत्र के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। आनेवाले समय में और अधिक शोधकर्ता भारतीय ज्योतिष व यंत्र पर अध्यन कर उनमें व्याप्त त्रुटियों को दूर करने के लिए आगे आएगें। उन सभी को प्रेरित करने का श्रेय कहीं न कहीं श्री जगदीश पी. पुरोहित को अवश्य जाएगा।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री जगदीश पी. पुरोहित ने व्यवसाय तथा पत्रकारिता के साथ-साथ राजनीति एवं समाजसेवा में भी गहरी पैठ बनायी है। बचपन से ही अपने पिता श्री पुरुषोत्तमदासजी पुरोहित को देश के महान राजनीतिज्ञों के साथ उठते-बैठते तथा घनिष्ठ सम्बंधों को बेहद करीब से देखा। भारत के पहले प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी तक, जनसंघ व भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी से लेकर आर.एस.एस. प्रमुखों तथा बाला साहेब ठाकरे तक, महाराष्ट्र व राजस्थान राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों व मंत्रियों तक से इनके पिताजी के घनिष्ठ सम्बंध रहे। यहाँ तक की मुम्बई अधिवेशन के दौरान भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के पल के वह प्रमुख गवाह बने। पार्टी के संस्थापक भारतरत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी के साथ एक टेबल पर बैठकर प्रतिभोज का आनंद लिया। राजनीतिज्ञों के इतना करीब होने के बावजूद श्री पुरुषोत्तमदासजी पुरोहित ने कभी भी सत्ता का गलत लाभ नहीं उठाया। समाज सेवा के क्षेत्र में भी उन्होंने ऐसा ही किया। हर जरूरतमंदों की आगे बढ़कर यथासंम्भव मदद की, परन्तु उसका जिक्र कहीं भी, कभी भी नहीं किया। उनका मानना था कि अपने दायीं हाथ से दी गई मदद के बारे में, अपने बायीं हाथ को भी पता नहीं चलना चाहिए। किसी को दिया गया, दान व सहयोग हमेशा गुप्त ही रखना चाहिए। उनके दिल में हर प्राणी के लिए दया भाव बराबर रहता था। इसी परंपरा को उनके सुपुत्र श्री जगदीश पी. पुरोहित ने कायम रखा है। सदैव जरूरतमंदो की यथा सम्भव मदद करने के बावजूद वह इसका जिक्र नहीं करते हैं।

राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय श्री जगदीश पी. पुरोहित दक्षिण मुम्बई कांग्रेस (आई) कमिटी के महासचिव, मुम्बादेवी तालुका कांग्रेस (आई) कमिटी – ब्लॉक न. 06 के सक्रिय सदस्य (1998 से), साउथ मुम्बई यूथ कांग्रेस (आई) कमिटी के पूर्व महासचिव के रूप में कार्यरत है। इसके साथ ही वह स्व. श्री मुरली देवड़ा, श्री भंवरसिंह राजपुरोहित, श्री मिलिंद देवरा, श्री राज के. पुरोहित सहित अनेक उम्मीदवारों के चुनाव कार्य में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें सन1994 तथा 2006 में महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्पेशल एग्जेक्यूटिव ऑफिसर भी नियुक्त किया गया।

सामाजिक कार्यों में भी श्री जगदीश पी. पुरोहित ने हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उनका मानना है, कि मानव जन्म लिया है तो समाज के उत्थान के लिए भी कार्य करने चाहिए। वे लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की युवा शाखा लियो क्लब मे सक्रिय रूप से जुड़े रहे और लियो क्लब ऑफ कालबादेवी व लियो डिस्ट्रिक्ट 323-ए1 के अध्यक्ष रूप मे काफी सहराहनीय कार्य किया। उन्होने इंटरनेशनल लियो डे पर विशेष डाक कवर अनावरण करवाया और मेलविन जोन्स फैलो भी प्राप्त किया। विभिन्न समाजिक संगठन जैसे - पी. एच. पुरोहित (रावत सिंह) चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी, राजपुरोहित विकास मंच मुम्बई के चेअरमैन, शास्त्री स्मारक समिति, मुम्बादेवी कंज्यूमर वेलफेअर एसोसिएशन, मुम्बादेवी सोशल एण्ड वेलफेअर एसोसिएशन के अध्यक्ष, शास्त्री नेशनल यूथ सेंटर के उपाध्यक्ष, गरवारे क्लब हाउस के संस्थापक सदस्य, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड, ब्लाइंड रिलिफ एसोसिएशन, रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य, प्रेक्टीसींग इंजिनियर्स आर्किटेक्ट एण्ड टॉउन प्लानर एसोसिएशन के माननीय दानदाता सदस्य, जूशांतिदूत व पीस कमिटी मेम्बर - लोकमान्य तिलक पोलिस स्टेशन, राजपुरोहित जागृति मंडल, फिलेटलिक ब्यूरो – जी.पी.ओ. मुम्बई आदि के साथ मिलकर वह विभिन्न समाजिक दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करते आ रहे हैं।

Quick Facts:

Father's Name: Shri P. H. Purohit aka Rawat Singh ji
Mother's Name: Smt. S P Purohit
Birth Date: April 01, 1964
Place of Birth: Basant, Dist: Pali, Rajasthan
Education: B.Com; Hotel Management
Spouse(s): Smt. Rajshree Purohit
Children: Sangram Singh (Commercial Pilot), Heena (M.B.A. (USA), B.E. Electronics & Tele Communications) and Ashutosh B.Sc. (I H M, Mumbai).

Related Organization, Society & Trust:

Organization: Partner and Associates:-
Adarsh Group of Hotels : Adarsh Hotel, Adarsh Palace, Hotel Adarsh Baug, Adarsh Mahal
Internet / Portals / Web Sites:
www.IndiaPress.org    • www.IndiaPress.in
www.NewsPapers.in   • www.News.in
www.IndianAge.com   • www.MediaWorld.info
www.FilmsSongs.in    • www.IndianPost.com
www.JainJagat.com    • www.Jain.in
www.AllIndiaNews.com    • http://सिनेमा.भारत
www.AcornObituaries.com
www.Rajpurohit.com   • www.JagdishPurohit.com
.... and many more running sites and under development namely :
 • www.Mumbai.info,  • www.MahatmaGandhiji.com,
 • www.FreedomIndia.com,  • www.PressNote.com etc.
Book Written & Editor:-
Hindi Chitrapat Geet Sangeet Kosh: 1981-1990

Journalism:

Accreditation: Freelance Journalist Press Accreditation, Govt. Of Maharashtra.
Founder Advisor: Raja Sthan Press Club (Registered).
President: All India Hindi Sports Journalist Association.
President: Hindi Sports Journalist Association.
Committee Member: All India Multi-Lingual Sports Journalist Association.
Member: Mumbai Union Of Journalist, Hindi Patrakar Sangh. Ex-Member: Bombay Press Club.

Political:

Gen. Secretary: South Mumbai Congress (I) Committee. Active Member: Mumbadevi Taluka Congress (I) Committee, Block No. 6. (Since 1998)
Ex-Gen. Secretary: South Mumbai Youth Congress (I) Committee. Election Campaign: Actively Participated in Election of Shri Murli Deora, Shri Milind Deora, Mr. Bhanwarsingh Rajpurohit, Ms. Sita Gomes, Many Others.

Social Life:

Appointed: Special Executive Officer (Govt. Of Maharashtra) 1994 & 2006
Trustee: P.H. Purohit (Rawatsingh) Charitable Trust
Chairman: Rajpurohit Vikas Manch, Mumbai
President: Shashtri Samarak Samiti. • Mumbadevi Consumer Welfare Association. • Mumbadevi Social And Welfare Association.
Gen. Secretary: Shashtri National Youth Centre.
Founder Member: Garware Club House
Life Member: National Association For The Blind. • Blind Relief Association.• Red Cross Society, Mumbai.
Hon. Donor Member: Practising Engineers, Architects And Town Planners Association.
Publicity Secretary: South Mumbai Hindi Parishad.
Treasurer: Uttar Bharatiya Ekta Parishad (1990-95).
Committee Member: Akhil Juni Hanuman Gali Sarvajanik Utsav Mandal.
Member: Shantidoot, L. T. Marg Police Station. • Peace Committee Member - Beat No. 5, L. T. Marg Police Station. • Rajpurohit Jagruti Mandal (Reg.), Mumbai. • Phelatelic Bureau, G.P.O., Mumbai.

Contact Details:

Address: Hotel Adarsh Palace, 1st Floor, 118, Old Hanuman Lane, Kalbadevi Road, Mumbai - 400002