कवि हृदय, स्वच्छ एवं स्पष्ट विचारों के धनी श्री मनोहरलाल पचेरीवाला की पहचान आज जहाँ उद्योग जगत में एशिया की गिनी-चुनी कम्पनियों में शुमार “बिधाता इंडस्ट्रीज प्रा. लि.” के चेयरमैन के रूप में होती है, वहीं सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक तथा धर्मादा कार्यों में अपने सक्रिय योगदान के लिए ख्यातिप्राप्त लोगों की सूची में अग्रिम पंक्ति में होती है। इनका हृदय एक कवि के भाँतिं जहाँ कोमल, निर्मल और भाव भरा है, वहीं इनके स्वच्छ एवं स्पस्ट विचारों के कारण जानने वाले लोगों के मन में इनके प्रति काफी आदर और सम्मान भरा है। लोग आदर एवं सम्मान के साथ इन्हें “चाचाजी” के संबोधन से पुकारते है, जिसका ये तहेदिल से आभारी भी हैं। इनका मानना है कि हर व्यक्ति के उपर समाज का कुछ सामाजिक ऋण एवं दायित्व होता है। वह समाज से बहुत कुछ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हासिल करता है। ऐसे में हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह समाज के लिए तन-मन-धन से यथासंभव अपना योगदान दे। इसी भावना तथा सोंच के साथ ये सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते रहते हैं।
श्री मनोहरलाल पचेरीवाला का जन्म 22 मई 1931 को पचेरी (राजस्थान) में हुआ। बचपन गाँव में बीता। कुछ बड़ा होने पर भागलपुर (बिहार) आ गये। मैट्रिक तक की शिक्षा यहाँ के स्थानीय मारवाड़ी पाठशाला से ग्रहण की। बी.ए. की परीक्षा भी स्थानीय मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर से उत्तीर्ण कर टी.एन.जी. लॉ कॉलेज, भागलपुर में दाखिला लिया, परंतु कुछ अपरिहार्य कारणवश प्रथम वर्ष की पढ़ाई पुरा करने के पाश्चात उसे अधूरा छोड़ दिया।
पढ़ाई के साथ-साथ स्काउटींग में भी आपकी काफी रूची थी। 1951 में स्वीट्जरलैण्ड (यूरोप) में ‘विश्व स्काउट जम्बूरी’ का दस दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से करीब दस हजार स्काउटों ने भाग लिया था। भारत का प्रतिनिधित्व आपने भारत के विभिन्न प्रांतों से आये हुए 20 साथियों के साथ किया था। इस दौरान करीब चार माह तक अस्ट्रेलिया, हॉलैण्ड, बेल्जियम, डेनमार्क, स्विट्जरलैण्ड, इटली, जर्मनी, फ्रांस, इंग्लैण्ड आदि देशों का आपने भ्रमण किया। पानी के जहाज में आने-जाने का वह सफर आपके लिए बेहद सुखद, आनंददायक एवं प्रेरणादायक रहा। जाने में 14 दिन तथा आने में 15 दिन का समय लगा था। लौटते समय एक दिन के लिए श्रीलंका में भी भ्रमण के लिए रूके थे।
1953 में आप मुम्बई आ गये। अपने बड़े भाई साहब पूज्य श्री अर्जूनदासजी पचेरीवाला के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में रहकर आपने व्यापार के क्षेत्र में प्रवेश किया। उनकी शिक्षा एवं मार्गदर्शन तथा भगवान श्री सालासारजी बालाजी के आशीर्वाद से आपको व्यापार के क्षेत्र में अपेक्षित सफलता प्राप्त हुआ। 1986 में आपने “बिधाता इंडस्टीज प्रा. लि.” की स्थापना मुम्बई से सटे ठाणे जिला के बदलापुर में की थी। इस कम्पनी की स्थापना आपने शूटिंग एण्ड शर्टिंग के प्रोसेस इंडस्ट्रीज के शानदार भविष्य को ध्यान में रखकर की थी। सियाराम ग्रुप, रेमण्ड ग्रुप, सैंटोजेन ग्रुप आदि देश की शीर्ष नामीगिरामी कम्पनियों का माल यहाँ प्रोसेस किया जाता है। गुणवत्ता को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने आपकी कम्पनी को “आई.एस.ओ. 9001-2008” का सर्टिफिकेट प्रदान किया है। यह सर्टिफिकेट बहुत ही कम प्रोसेस हाउस को मिलता है। वर्तमान युग की जरूरतों को देखते हुए आपने अत्याधुनिक वस्त्रों जैसे – फायर प्रुफ, दाग प्रुफ, क्रीज प्रुफ आदि वस्त्रों का उत्पादन शुरू किया, जिसकी आपूर्ति रेलवे, होटल इंडस्ट्रीज, एयरलाइंस इंडस्ट्रीज, तथा रक्षा विभागों से जुड़े संस्थानों आदि को की जाती है।
1980 में आप मुम्बई कपड़ा बाजार के सबसे पुरानी व प्रमुख संस्था “हिन्दुस्तान चेम्बर ऑफ कॉमर्स” से जुड़े। सर्वप्रथम इसकी सहायक इकाई हिन्दुस्तान चेम्बर चिकित्सालय में आपको मंत्री पद का कार्यभार सौंपा गया। आपके सफल कार्यो को देखते हुए 1995 में हिन्दुस्तान चेम्बर ऑफ कॉमर्स का कोषाध्यक्ष, 1997 में मानद मंत्री, 1999 में वरिष्ठ मानद मंत्री, 2001 में उपाध्यक्ष तथा 2003 में अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। इस बीच आपको 2001 और 2003 में हिन्दुस्तान चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से सेंट्रल रेलवे डी.आर.यू.सी.सी. में दो बार प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। इन सभी पदों का कार्यकाल दो-दो वर्षों का होता है। हिन्दुस्तान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद पर रहते हुए वस्त्र-व्यापार का बहुत बड़ा मेला “एशिया-टेक्स 2005” के सफल आयोजन करवाकर मुम्बई कपड़ा बाजार को विश्व-पटल पर स्थापित करने में आपने अपना अहम योगदान दिया। इस आयोजन का उद्धाटन महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. श्री विलासराव देशमुख ने किया था।
हिन्दुस्तान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अतिरिक्त आप परमार्थ सेवा समिति, मुम्बई के उपाध्यक्ष (जनसम्पर्क), श्रीहरि सत्संग समिति, मुम्बई के चैप्टर-1 के अध्यक्ष, अग्रोहा विकास ट्रस्ट आदि कई प्रमुख संस्थाओं से जुड़े है। हिन्दुस्तान चेम्बर ऑफ कॉमर्स ट्रस्ट एवं मारवाड़ी कमर्शियल हाई स्कूल एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं। जयंत महल हाउसिंग सोसाइटी के उपाध्यक्ष है।
सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में आपके योगदान के लिए अनेक सम्मानों से सम्मानित किया गया है। इनमें मानव सेवा संस्थान, मुम्बई द्वारा “राजस्थान रत्न”, नारायण सेवा सदन, जयपुर द्वारा मानव सेवा सम्मान आदि प्रमुख है। महान संतों में परम पू. रमेशभाई ओझा, दीदी माँ ऋतंभरा, ब्रह्मर्षि गुरूवानंद जी महाराज, पंडित श्रीकांतजी शर्मा, बालव्यासजी महाराज, सुधाशूजी महाराज समेत अनेक महान संतों का भी आशिर्वाद भी आपको प्राप्त है। राजनितिक क्षेत्र के प्रसिद्ध हस्तियों में सर्वश्री नितिन गडकरी (भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष), राज के. पुरोहित (भाजपा मुम्बई के पूर्व अध्यक्ष), श्रीमती वसुधरा राजे (राजस्थान की मुख्यमंत्री), स्व. विलासराव देशमुख (महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री), आर.आर. पाटील (महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री), गोपानाथ मुंडे (महाराष्ट्र के पूर्व उप-मुख्यमंत्री), मिलिंद देवड़ा (केंद्रीय मंत्री) सहित अनेक लोगों के साथ आपके गहरे आत्मिय संबंध रहे है।
Father's Name: Late. Shri Jagdishji P. Pacheriwala
Mother's Name: Late Smt. Chandavali Pacheriwala
Birth Date: January 30, 1931
Place of Birth: Pacheri, Near Khetri-Sindhana, Dist- Jhunjhunu, Rajasthan, India
Education: B.Com., Law Intern
Spouse(s): Smt. Gayatri Devi Pacheriwala
Son & Daughter in Law : • Shri Kamal Pacheriwala - Smt. Sunita Kamal Pacheriwala • Shri Raju Pacheriwala - Smt. Manju Raju Pacheriwala
Daughter & Son in Law: • Smt. Kusum Poddar • Smt. Shyamlata Poddar • Smt. Savita Bagariya • Shri Ashutosh Ji Poddar (Late) • Shri Suresh Ji Poddar (Late) • Shri Shyam Sunder Ji Bagariya
Organization: • Bidhata Industries Pvt. Ltd. (CMD) • Bidhata Garment Pvt. Ltd. • Bidhata Feshidus Pvt. Ltd. • Bidhata Texport Pvt. Ltd.
Ex-President, Ex-Vice-President, Ex-Hon. Secretary, Ex-Treasurer (Two Year/Trum):
• Hindustan Chamber of Commerces
President :Shri Hari Satsang Samiti (Chapter No. 1)
Vice-President:• Parmarth Seva Samiti • Jayant Mahal Co.opp. Housing Society
Trustee:• Hindustan Chamber of Commerces • Marwari Commercial High School And Junior College, Mumbai • Rastriya Sahayta Kosh • Gayatridevi Manoharlal Pacheriwala Charitable Trust
Committee Member : Agroha Vikas Trust
Address: 384-M, Dabholkarwadi, 5th Floor, Kalbadevi Road, Mumbai- 400002 (India)